खंडवा। मध्य प्रदेश में खंडवा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब भामगढ़ गांव में स्थित प्राचीन राम मंदिर में अचानक धुआं निकलने लगा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आग को भड़कता देखा तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। इसमें बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।घटना करीब रात करीब 2:30 बजे बताई जा रही है। इस आग में मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है। यह मंदिर प्राचीन है, जिससे लकड़ियों से बना हुआ है और लगभग 500 साल पुराना बताया जाता है। आग की घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से इस आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग के कारण का पता नहीं चल पाया है।स्थानीय ग्रामीण महेंद्र यादव ने बताया कि, रात करीब 2:30 बजे मंदिर के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मंदिर से धुआं उठता देखा। ग्रामीणों को बताया तब तक आग धीरे-धीरे फैल चुकी थी। लकड़ी का मंदिर होने की वजह से काफी क्षति पहुंची है। इस मंदिर में राम और सीता जी की दो दो प्रतिमाएं रखी गई है।