भोपाल : शासकीय कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और आम लोगों को इस समय वाट्सएप-फेसबुक पर आ रहे शादी के निमंत्रण ने परेशान कर दिया है। यह निमंत्रण ठगों का बिछाया जाल है, जिसमें फंसकर लोगों की जमा पूंजी लुट रही है।पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के एक सब इंजीनियर संदीप भार्गव ऐसे ही एक निमंत्रण पत्र के शिकार हो गए। ठगों ने उनका स्मार्टफोन हैक कर बैंक खाता खाली कर दिया। संदीप बताते हैं कि 30 अक्टूबर को मैं अपने आफिस में बैठकर काम निपटा रहा था। अचानक से वाट्सएप चेक करने लगा, उसी समय एक निमंत्रण पत्र मेरे वाट्सएप पर आया मैं देखकर उसे खोलने लगा।ऑफिस की पीडीएफ फाइल लगी<br>वह ऑफिस की पीडीएफ फाइल की तरह ही लग रही थी। उस के आगे एपीके लिखा था। मुझे नहीं पता था कि यह क्या होती है, मैं उसे पीडीएफ ही समझ रहा था। उसे खोलते ही मेरा वाट्सएप हैंग हो गया, उसके बाद मेरे फोन ने काम करना बंद कर दिया। ऐसा लग रहा था कि मेरा फोन कोई और चला रहा है।हैंग हो गया फोन<br>अचानक से फोन पर बैंक से ओटीपी जनरेट होने के संदेश आने लगे, इससे मैं काफी घबरा गया। मेरे खाते से करीब 60 हजार रुपये तीन बार में निकल गए। यह अनुभव मेरे लिए नया था। मैंने अपनी पत्नी को तत्काल साइबर क्राइम सेल भेजा और मैं खुद बैंक गया। बैंक जाकर खुद के खाते को ब्लाक करवाया और फोन को फारमेट किया गया।<br><br>तत्काल एक्टिव होने से बची बाकी की राशि<br>तत्काल सूचना देने के कारण बाकी रुपये बच गए। बाद में साइबर क्राइम सेल में शिकायत की। मेरा अनुभव है कि वाट्सएप पर कई तरह के संदेश और फोटो आते रहते हैं। किसी प्रकार की फाइल खोलने से पहले एक बार चेक कर लें। इसके अलावा फोन पर कुछ भी संदेश आने पर लिंक नहीं खोलना चाहिए।