इंदौर। डिलीवरी/पार्सल में सामान मंगाने वालों के लिए यह खबर जरूरी है। डिलीवरी बॉय द्वारा पार्सल के सामानों की चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोरी के आरोप में डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है।दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट के डिलीवरी बॉय पार्सल से चोरी करते थे। पार्सल से महंगे उपकरण चोरी कर उसमें साबुन और पत्थर रख रिटर्न करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों से पुलिस ने 6 लाख रुपए से ज्यादा का सामान भी जब्त किया है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के इलेक्ट्रिक सामान में आरोपी गड़बड़ी करते थे। बार-बार पार्सल रिटर्न होने पर कंपनी को शक हुआ था। मामले में तुकोगंज थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। आरोपियों ने अब तक क्या सामानों की चोरी की है पूछताछ में इसका खुलासा होगा। वहीं नामी कंपनी ने भी नाम बदनाम होते ही डिलीवरी बॉय को नौकरी से निकाल दिया है।