सागर जिले के एक सरकारी स्कूल के पीछे एक नवजात शिशु का शव अधजली अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल के पीछे शव पड़े होने की सूचना कुछ लोगों ने गांव के कोटवार को दी, जिसने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि यह शव किसी नाबालिग छात्रा द्वारा जन्म दिए गए शिशु का है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने एक 14 वर्षीय नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जो अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।जानकारी के अनुसार, बंडा इलाके के दलपतपुर चौकी क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के पीछे श्मशान घाट है। यहां कुछ ग्रामीणों ने एक नवजात को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और मामले की जांच की, इस दौरान सामने आया है कि प्रसव के बाद नवजात को जलाने का प्रयास किया गया है।पुलिस ने करीब 14 साल की नाबालिग को जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया है। नाबालिग से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह अभी पुलिस के सामने कुछ भी नहीं बोल रही है। पुलिस टीम स्कूल में भी पहुंची है, जहां मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। स्कूल स्टाफ और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मामले के सामने आते ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी हरकत में आ गए। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन विद्यालय पहुंचे और मामले को लेकर स्कूल स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की हर बिंदु पर जांच कीजा रही है, जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी