इंदौर। शहर में एक मनचला युवक की थाना परिसर में युवती द्वारा चप्पलों से पिटाई का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ से परेशान युवती ने मनचला दिलशाद की जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि मनचला युवक दिलशाद युवती को साथ ले जाने का दबाव बना रहा था।दरअसल हिंदू संगठनों से युवती ने मामले की शिकायत की थी। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिलशाद को पकड़ा। फिर थाने के अंदर युवती ने आरोपी की चप्पलों से पिटाई कर दी। युवती का चप्पल से मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।