MP का सिस्टम अंधा है: नगर पालिका ने दृष्टिहीनों के लिए निकाली ड्राइवर और फायरमैन की भर्ती, अब जिम्मेदार शासन पर फोड़ रहे ठीकरा

 

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड नगर पालिका ने दिव्यांगों के लिए विशेष भर्ती निकाली है. खास बात यह है कि इसमें दृष्टिहीनों के लिए ड्राइवर और फायरमैन जैसे पद शामिल हैं. 30 अगस्त 2024 को जारी भर्ती सूचना में नियमित के 7 और संविदा के 19 पद शामिल हैं.बता दें कि इनमें ड्राइवर और फायरमैन के पद दृष्टिहीन या कम देखने वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं. भर्ती के लिए 20 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिनमें कुल 334 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जहां स्क्रूटनी के बाद आवेदकों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे.अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर दृष्टिहीन व्यक्ति, ड्राइवर या फायरमैन का काम कैसे कर सकते हैं? यह बात चौंकाने वाली है. हालांकि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कहना है कि यह शासन की गाइडलाइन है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!