रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में बड़ी कार्रवाई की गई है। महिला थाना प्रभारी सहित चार आरक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक ने इन सभी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। आइए जानते है आखिर मामला क्या है।दरअसल, सिलवानी के ग्राम मेहगवा कला गांव में पॉक्सो एक्ट के आरोपी विजय रामदास को घटनास्थल पर नक्शा बनाने सहित कार्रवाई के लिए लेकर गए थे। इसी दौरान आरोपी ने जहर खा लिया था। जिससे आरोपी की मौत हो गई थी। विजय रामदास पर 12 साल की बच्ची से बलात्कार का आरोपी था।इस लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने महिला थाना की टीआई अपाला सिंह, सहयोगी बल प्रधान आरक्षक दिलीप भदौरिया, रणविजय राय, महेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक संजय शाक्य को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में एसपी ने आदेश भी जारी कर दिए है।