मीडिया टीम ने लगातार 5 दिन तक निगरानी रख किया फर्जीवाड़ा का खुलासा





 

 

 

 मीडिया टीम ने लगातार 5 दिन तक निगरानी रख किया फर्जीवाड़ा का खुलासा   मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जय अंबे इमरजेंसी एम्बुलेंस  सर्विस को मध्य प्रदेश में ठेका है पर ठेकेदार के पायलेटों द्वारा की जा रही संचालित फर्जी आईडी लेकर एम्बुलेंस   ठेकेदार एवं एच आर हेड जिला मैनेजर सहित अन्य की मिली भगत से मध्य प्रदेश सरकार को लगाया जा रहा करोड़ों रुपये का चूना हो रहे हैं फर्जी बिलों भुगतान    108 एंबुलेंस गाड़ी नंबर सीजी 04 एन एस 2476. के पायलट द्वारा दौड़ाई जा रही है फर्जी केस आईडी लेकर 108 एम्बुलेंस   मध्य प्रदेश के भोपाल से संचालित 108 एम्बुलेंस के प्रदेश हेड एच आर मनीष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी तरुण सिंह परिहार सहित नरसिंहपुर जिला मैनेजरों को कराया अवगत   फिर भी नहीं हो रही है 108 एम्बुलेंस फर्जी केस चलाने वाले पायलटों पर कार्रवाई  इन सभी अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही है फर्जी केस वाली 108 एम्बुलेंस  मुनाफा के लिए जान का सौदा  रीडिंग बढ़ाने के लिए ड्राइवर बिना मरीज के दौड़ा रहे 108 एम्बुलेंस  कि.मी के हिसाब से भुगतान रोज 400 किलोमीटर से कम दौड़ाओ तो नौकरी वेतन पर संकट  सड़क हादसों में समय से मिलती नहीं एम्बुलेंस इंतजार करते-करते मरीज़ दम तोड़ रहे    108 इमरजेंसी सेवा कॉल सेंटर बना टाइम पास का अड्डा 108 एम्बुलेंस निशुल्क सुविधा के पायलटों के द्वारा फर्जी आईडी केस  बनाकर  दौड़ाई जाती हैं 400 किलोमीटर नहीं हो पाती जरुरतमंदों की 'मदद'    सागर एमपी/ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 निशुल्क सेवा एम्बुलेंस का टेंडर मध्यप्रदेश में जय अंबे इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विसिंग कंपनी  को दिया गया है और निशुल्क एंबुलेंस सुविधा संचालित की जा रही है लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले में 2 जनवरी को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से आई 108 एम्बुलेंस जो कि फर्जी तरीके से पायलट द्वारा फर्जी आईडी लेकर मुनाफा के लिए जान का सौदा रीडिंग बढ़ाने के लिए ड्राइवर बिना मरीज के दौड़ा रहे 108 एम्बुलेंस ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश में 108 एंबुलेंस कंपनी और ड्राइवर मुनाफा के लिए मरीजों की जांच के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं कि.मी बढ़ाने की लालच में  एम्बुलेंस के पायलट द्वारा फर्जी आईडी लेकर  बगैर कोई मरीज के दौड़ाई जा रही है 108 एम्बुलेंस  के पायलट एवं भोपाल से लेकर सागर नरसिंहपुर के 108 के अधिकारियों की मिलीभगत से मरीजों के नाम पर फर्जी आईडी लेकर एंबुलेंस कंपनी और कंपनी में बैठे अधिकारियों और ड्राइवरों द्वारा मुनाफा के लिए मरीजों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं ड्राइवर का कहना है कि यदि एंबुलेंस रोज 400 किलोमीटर से कम दौड़ाओ तो नौकरी और वेतन पर संकट हो जाएगा इसके लिए 108 एंबुलेंस पायलटों को अधिकारियों द्वारा धमकाया भी जाता है     फर्जी कॉल पर घूम रही है एंबुलेंस  सागर के देवरी विधानसभा क्षेत्र के सिंगपुर गांव में रहने वाले हरिओम पिता लखन लाल पटैल  नामक मरीज के नाम से  नरसिंहपुर जिले के बड़े गुड्डू  केवनी गांव जो कि नरसिंहपुर जिले में आता है  उनके मोबाइल नंबर  से संपर्क ऩवर  6266224620  से 108 एंबुलेंस को डायल कर के उल्टी  की पीड़ा होने पर  परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस को 2 जनवरी  को करीब 10:02 बजे कॉल किया इस गांव से अस्पताल तक महज आधा घंटे मैं पहुंचा जा सकता है पर एंबुलेंस नरसिंहपुर जिले से चलकर सागर की देवरी के सिंगपुर गांव में पहुंची जिसकी रीडिंग 419763  चुकी फर्जी कॉल पर यह 108 एम्बुलेंस मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के  सुआतला से पायलट द्वारा 108 एंबुलेंस सीजी एन एस 2476 केस आईडी नंबर.8724 समय 10.बजकर 2.मिनिट पर केस आईडी लेकर  पायलट द्वारा नरसिंहपुर जिले सागर जिले की सीमा में 108 एम्बुलेंस निकली क्योंकि फर्जी कॉल पर घूम रही थी एम्बुलेंस 10:0 2 बजे निकली और 11.33 पर देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची अब आप सोच रहे होंगे कि यह माजरा क्या है तो हम आपको बता दें की नरसिंहपुर जिले में संचालित हो रही 108 एंबुलेंस सुविधा का लाभ लेने के लिए बड़े गुड्डू नामक व्यक्ति  द्वारा अपने परिजन  कोमल सिंह जोकि नरसिंहपुर जिले के कैवनी गांव के रहने वाले व्यक्ति को उल्टी दस्त होने पर 108 एंबुलेंस सुविधा को कॉल किया गया था मगर समय पर 108 एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर वह अपने निजी वाहन से नरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे तो वही जब हमारे संवाददाता द्वारा बड़े गुड्डू से फोन पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि 108 एम्बुलेंस समय पर नहीं आने के कारण हम अपने निजी वाहन से इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।   मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस में पायलेटों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी केस आईडी लेकर चलाई जा रही 108 एंबुलेंस  की जानकारी जब फोन पर मध्य प्रदेश एचआर हेड एवं मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी सहित जिला मैनेजरों को कराया अवगत  मध्य प्रदेश 108 एम्बुलेंस के प्रदेश एच आर हेड से जब 108 एम्बुलेंस सीजी 04 एन एस 2476 गाड़ी जो कि नरसिंहपुर जिले से सागर देवरी पहुंची तो 108 एम्बुलेंस में कोई मरीज ना होने तथा देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई रिकॉर्ड ना होने पर 108 एम्बुलेंस के एच आर हेड मनीष से फोन पर कई बार संपर्क किया उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया ।   जब इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश 108 एम्बुलेंस के मीडिया प्रभारी तरुण सिंह परिहार से सीजी 04 एन एस 2476. गाड़ी के बारे में  फोन पर जानकारी दी और उनको बताया की लगातार मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर जिले से सागर जिले में रोजाना 108 एम्बुलेंस के पायलेटों के द्वारा फर्जी केस आईडी लेकर चलाई जा रही हैं।  प्रदेश मीडिया प्रभारी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया लेकिन आज दिनांक तक 108 एंबुलेंस के पायलट एवं जिला अधिकारियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई 108 एम्बुलेंस बिना कोई मरीज लिये बिना खौफ के सड़कों पर धड़ल्ले से  रीडिंग बढ़ाने के चक्कर में दौड़ रही है ।    इनका  कहना है कि  मरीजों की जान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे कार्रवाई करेंगे ,यह तो गंभीर मामला है मुनाफा के लिए मरीजों की जान संकट में नहीं डाली जा सकती. इस मामले में आपके द्वारा जो भी प्रमाण हो मुझे भिजवा दीजिये मैं जांच के बात कड़ी कार्रवाई करवाऊंगा  राजेंद्र शुक्ला मंत्री ( चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य ) उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी मंत्री   आपके द्वारा 108 एम्बुलेंस पायलेटों के द्वारा फर्जी केस आईडी का मामला संज्ञान में आया है जांच करवा कर करवाई करवाती हूं ।   डॉ. ममता तिमोरी सीएमएचओ सागर   आपके द्वारा 108 एम्बुलेंस पायलेटों एवं अन्य जिलों से आ रही 108 एम्बुलेंस में फर्जी केस आईडी का मामला संज्ञान में आया है मैं तत्काल ही जिला अधिकारियों से बात करता हूं और कार्रवाई करवाता हूं   हर्ष यादव पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश सरकार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!