*नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सांसद निवास पहुंचकर सांसद लता वानखेड़े से की सौजन्य भेंट, संगठन को सशक्त बनाने पर चर्चा*
सागर 15 जनवरी 2025/ भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने सांसद निवास पहुंचकर सांसद श्रीमती लता गुड्डू वानखेड़े से सौजन्य भेंट की, इस अवसर पर सांसद श्रीमती वानखेड़े सहित श्री गुड्डू वानखेडे और श्री वैदिक वानखेड़े ने श्याम तिवारी का मुंह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस मुलाकात के दौरान श्री तिवारी ने पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
सांसद लता वानखेड़े ने उन्हें जिला अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक सुझाव साझा किए। उन्होंने पार्टी संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में ठोस प्रयास करने का आग्रह किया।
श्री तिवारी ने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि वे अपने कार्यकाल में संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी की नीतियों और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।
इस दौरान श्री तिवारी ने सांसद वानखेड़े के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और उनके अनुभव का लाभ लेते हुए संगठन को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्री रामेश्वर नामदेव, मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, श्री विजय विक्की गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष दत्ता ,श्री कपिल कुशवाहा , आदित्य उपाध्याय ,श्री मनीष नेमा, रूपेश जड़िया, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।