आगे बढ़ रही हैं बेटियां, नया युग गढ़ रही हैं बेटियां - शरद सिंह
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 24.01.2025 को भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. शरद सिंह वरिष्ठ साहित्यकार ने विस्तार से बालिकाओं के पूर्व व वर्तमान अधिकारों की बात की। उन्होंने कहा कि पहले बेटों को विशेष अधिकार प्राप्त थे, परंतु अब कानून की नजर में ही नहीं वरन् माता-पिता की नजरों में भी बेटे-बेटियां एक हो गये है। छात्राएं हर विषय का ज्ञान प्राप्त कर समाज में माता-पिता का नाम रोशन कर रही है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.एल.साहू ने महिलाओं की ताकत पर बात करते हुए बताया कि 1960 के ओलंपिक में अमेरिकन महिला धावक ने 100 मी., 200 मी. व 400 मी की दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि वो पोलियो ग्रसित थी। ये अंदर की ताकत थी जिसने उस धावक को प्रथम स्थान दिलवाया। अतः छात्राएं अपनी ताकत पहचान कर किसी भी क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ सकती है।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। महक केशरवानी, अंजली कोरी, सलोनी अहिरवार, भूमिका गुप्ता, विद्या अहिरवार, संस्कृति सोनी, सौम्या खटीक, शिवानी रैकवार, को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय में शोध कर रही साक्षी गुप्ता ने म.प्र. राज्य लोक सेवा 2022 की प्रतियोगी परीक्षा में जिला पंजीयक का पद प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। उन्हें स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत कर महाविद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साक्षी गुप्ता ने छात्राओं से राज्य सेवा परीक्षा पास करने के तरीकों पर चर्चा की।
कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. निशा इंद्रगुरू ने बताया, संचालन डाॅ. अंजना चतुर्वेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन हेमा सेंगर ने किया। कार्यक्रम में क्रांति लोधी, डाॅ. रश्मि दुबे, सुप्रिया यादव, प्रगति बिल्थरे, प्रहलाद अहिरवार तथा डाॅ. आनंद भट्ट के साथ महाविद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
प्राचार्य डाॅ. एस.एल. साहू