*विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, एवं निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने गुरुगोविंद सिंह वार्ड में मंगल भवन का किया लोकार्पण*

 *विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, एवं निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने गुरुगोविंद सिंह वार्ड में मंगल भवन का किया लोकार्पण*



सागर।वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार द्वारा गुरु गोविंद सिंह वार्ड में भव्य मंगल भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया,इस अवसर पर जाटव समाज द्वारा विधायक जैन का चांदी के मुकुट और पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया,इस अवसर पर निगम द्वारा कराए गए बोर का भी शुभारंभ किया गया,उल्लेखनीय है कि गुरु गोविंद सिंह वार्ड में भव्य मंगल भवन का निर्माण किया गया है, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के विशेष प्रयासो से सागर नगर के सभी वार्डों में 35- 35 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त मंगल भवनों का निर्माण कराया जा रहा है,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इमारत तो बहुत बनती है,लेकिन ऐसा भव्य भवन जो वर्षो तक याद रखा जाए और इसका निर्माण हमारे समर्पण और श्रम से हुआ है इसको आप सभी को सौंपता हूं,यह आज से आपकी संपत्ति है,अब इसका उपयोग और संरक्षण दोनों आपको करना है,उन्होंने कहा कि हमें कभी अपने विरोधियों को जवाब मुंह से नहीं बल्कि अपने कामों से देना चाहिए,जब किसी के पास कोई काम नहीं होता है तो वह अच्छा कार्य करने वालों के ऊपर आरोप लगाता है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 55 सालों ने बाबा साहेब के नाम का उपयोग करके सिर्फ राजनीतिक लाभ लिया है,सिर्फ मैंने अकेले ने बाबा साहेब को समर्पित करते हुए 3 मंगल भवन बनाए है,मै पिछले चारों चुनाव में गुरु गोविंद वार्ड से चुनाव नहीं जीता लेकिन आज हमारी माताएं और बहनो के सम्मान में विकास के लिए कोई भेदभाव नहीं करता हूं ,उन्होंने कहा कि यदि आपका भाई आपका विधायक पूरी ईमानदारी और बगैर भेदभाव के काम कर रहा है तो अगला चुनाव भारतीय जनता पार्टी को अवश्य जिताए,हमने अंबेडकर वार्ड में बाबा साहेब की स्मृति में उनको समर्पित करते हुए संविधान चौक बनाया है,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर के लोकप्रिय विधायक शैलेंद्र जी ने यह भवन जाटव समाज के लिए समर्पित किया है, उन्होंने समाज के कल्याण और उसकी प्रगति के लिए एक अवसर प्रदान किया ताकि वह गरीब बाप जो अपनी बेटी का व्याह बड़े बड़े मैरिज गार्डन में नहीं कर सकते,अब सीना चौड़ा करके इस भव्य मंगल भवन में अपनी बेटी का व्याह कर सकेगा, 

 कार्यक्रम को निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम हमारे इस अत्यंत पिछड़े और निम्न वर्गीय क्षेत्र में जो इतना भव्य मंगल भवन देख रहे हैं यह हमारे दूरदर्शी और मर्म स्पर्शी विधायक माननीय शैलेंद्र कुमार जैन जी की देन है,जिन्होंने मुख्यमंत्री जी से शहर के सभी वार्डों में 35- 35 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन बनाए जाने की स्वीकृति कराई और उसका परिणाम आज हमारे सामने है, 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हुकुम चंद जाटव, अमित कच्छवाहा, धर्मेंद्र खटीक,श्रीमती शशि महेश जाटव, विशाल खटीक, नीलम अहिरवार, नरेश धानक, सतीश जैन,देवेंद्र अहिरवार,अनिल अहिरवार,अर्पित अहिरवार,कल्याण अहिरवार,सुनील गोस्वामी,गरीबदास जाटव,प्रभात चतुर्वेदी,धर्म ठेकेदार,मुन्ना राठौरिया,धर्मेंद्र जाटव,

जयभान राजपूत,राहुल जाटव,महेंद्र अहिरवार,धन प्रसाद वैद्य,महेश जाटव,हिमांशु घोसी,राजकुमार जाटव,प्रताप कुमार,बबलू गुप्ता,प्रीतम पटेल,लखन पटेल,कोमल भंडारी,विशाल सोमानी, राकेश अहिरवार,जयराज जाटव,प्यारेलाल पटेल,शुभम सूर्यवंशी,जमना बाबू,धर्मेंद्र जाटव,अंकित,अभिजीत,उमाकांत विश्वकर्मा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!