आज गुरूवार 10 अप्रैल को दिन में जला देने वाली गर्मी के बाद शाम 6 बजे के लगभग सागर के मौसम ने अपने मिज़ाज कुछ बदल लिऐ, अचानक से तेज आधियों का दौर चालू हो गया, चारो तरफ धूल के तूफान नजर आने लगे, कुछ जहाँ पर बूदें भी पड़ी, इन तेज हवाओं के का कई जगहों पर पेड़ों की टूटी डालियाँ दिखाई दी।
सिविल लाइन स्थित केंट माल के पीछे एक पुराना पेड़ इन हवाओं के कारण धराशायी हो गया गरिमत यह रही कोई भी व्यक्ति पेड़ की चपेट में नहीं आया, जिससे किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई।