आज हमारे सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर विद्यालय में सन् 2016 की प्रतिभाशाली पूर्व छात्राएँ कु. आयुषी जैन आप SBI अधिकारी सागर में पदस्थ है एवं कु. मोना चौहान आप गृह मंत्रालय के जनगणना विभाग भोपाल में पदस्थ है आप दोनों का स्नेहमयी आगमन हुआ।
उनके आगमन से सम्पूर्ण विद्यालय का वातावरण उल्लास एवं गर्व की भावना से भर उठा।
जब उन्होंने अपने विद्यालयीन दिनों को स्मरण करते हुए अपने अनुभव साझा किए, तो सभी की आँखों में पुराने सुनहरे पलों की झलक उभर आई।
उनके मुख से निकले प्रत्येक शब्द ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि जीवनभर के लिए स्नेह, संस्कार और प्रेरणा देने वाला परिवार भी है। उनकी सफलता और अनुभवों ने वर्तमान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा शिक्षकों को अपने शिष्यों पर गर्व करने का अवसर प्रदान किया।
निःसंदेह, ऐसे क्षण विद्यालय के गौरव को और अधिक ऊँचाइयों तक ले जाते हैं और हमें यह एहसास कराते हैं कि हमारा प्रत्येक छात्र-छात्रा हमारी धरोहर है, जो जीवन के हर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन करता है।
आपके द्वारा विद्यालय में भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग किया गया! विद्यालय परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है
सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर विद्यालय पूर्व विद्यार्थियों का विद्यालय में आगमन..
0
सितंबर 27, 2025