सागर, 24 नवंबर 2025।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (फार्मेसी एवं बी.एड. कॉलेज), पंतनगर, सागर में पाँच दिवसीय "सागर गौरव उत्सव" के अंतर्गत आज स्वच्छता, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण आधारित प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह उत्सव महान शिक्षाविद् एवं डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. सर हरिसिंह गौर की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर से वाहन रैली के रूप में हुई। तत्पश्चात चकराघाट से तीन बत्ती तक विद्यार्थियों द्वारा पैदल रैली निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता, शिक्षा और भारत रत्न सम्मान की मांग को लेकर जनजागरूकता संदेश दिए।
इसके बाद डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर पूजन,वैदिक मंत्रोच्चारण, स्वस्तिवाचन के साथ माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर सागर शहर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, युवा समाजसेवी श्री रिशांक तिवारी, कॉलेज से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी, फार्मेसी विभाग की प्राचार्या डॉ. मिताली मिश्रा, बी.एड. कॉलेज की प्रभारी श्रीमती रुचिता जैन, संस्कृत विद्यालय प्राचार्य पं. आनंद तिवारी, एवं श्री अखिलेश भार्गव (प्रबंधक HR, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश) श्री भ्रातपाल सिंह राजपूत, श्री समीर चौरसिया सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ भारत अभियान सागर के ब्रांड एंबेसडर एवं प्रकृति प्रेमी श्री महेश तिवारी द्वारा किया गया।
प्रतिमा स्थल पर आयोजित संबोधन में CAO श्री कुलदीप तिवारी ने कहा
“यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं बल्कि यह युवाओं में राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के मूल्य स्थापित करने का माध्यम है। डॉ. हरिसिंह गौर जैसे महान व्यक्तित्व के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है।”अतः भारत रत्न से डॉ गौर को सम्मानित करे देश !
'सागर रत्न से भारत रत्न ' की यात्रा को अंतिम गंतव्य तक ले जाना है और इसके लिए हम सब संकल्पित है
इसी दौरान युवा समाजसेवी श्री रिशांक तिवारी ने कहा—
“डॉ. गौर ने शिक्षा का वह दीप प्रज्ज्वलित किया है, जिसकी रोशनी आज भी पूरे मध्य भारत को दिशा देती है। उन्हें भारत रत्न मिलना केवल सम्मान नहीं बल्कि ऐतिहासिक न्याय होगा।”
इसके पश्चात महापौर श्रीमती संगीता तिवारी की उपस्थिति में विद्यार्थियों और स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ ली तथा डॉ. गौर को भारत रत्न प्रदान करने की मांग रखी।
शपथ के बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थान कर्मियों द्वारा कटरा क्षेत्र में वास्तविक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों, नागरिकों और राहगीरों को प्लास्टिक मुक्त व्यवहार अपनाने, कचरा डस्टबिन में डालने और स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। पूरी गतिविधि में:
ट्रैफिक नियंत्रित रहा
किसी भी प्रकार का कचरा नहीं फैलाया गया
सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग शून्य रहा
इस कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्थान प्रबंधन ने नागरिकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को जीवन शैली में शामिल करने की अपील की।



