प्रदेश में मानसूनी सिस्टम के सक्रिय होने से फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया


 मध्य प्रदेश में मानसूनी सिस्टम के सक्रिय होने से फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है, पिछले 24 घंटों में करीब 2 दर्जन जिलों में बारिश हुई है।वही भारी बारिश के कारण टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के दो गेट आधा मीटर तक खोलने पड़े। अगले 24 घंटे में फिर 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।10 से 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव होगा जिससे पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर 18-20 सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है।

18 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 8 तारीख से 13 तारीख तक तेज बारिश और 14 तारीख से 18 तारीख तक भी गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। 9 से 11 सितंबर तक सबसे तेज बारिश होने का अनुमान है। वर्तमान में दक्षिणी ओडिसा के अंदरुनी हिस्से में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बना है। मानसून द्रोणिका लाइन बीकानेर, गुना, मंडला, रायपुर होते कलिंगपट्टनम तक जा रही है। दोनों तरफ बने सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वर्षा होगी, जिसमें इंदौर, धार, खंडवा, मांडू, उज्जैन में तेज वर्षा हो सकती है।अगले 3-4 दिन में करीब 100 मिमी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट आज शुक्रवार को खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

  • विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, दतिया, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
  • शुक्रवार को जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, रीवा व शहडोल संभागों में अधिकांश जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
  • अगले चौबीस घंटों में धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और देवास जिले में भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने आशंका जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!