नागदा पुलिस ने चैकिंग के दौरान जब्त किए 36 लाख अब तक कुल 70 लाख हो चुके जप्त

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है, जिसके चलते पुलिस की नजर चप्पे चप्पे पर है। इसी कड़ी में बड़वानी सेंधवा पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ राजस्थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अलीराजपुर में चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जिले की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। इधर नागदा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से 36 लाख रुपए जब्त किए। बड़वानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई बड़वानी सेंधवा पुलिस ने कार्रवाई कर 10 किलो गांजे के साथ राजस्थान के दो आरोपियों अजय पिता लालचंद और पवन कुमार पिता कल्याण को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत दो लाख 7 हजार बताई जा रही है। जिले की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पुलिस का बल तैनात चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अलीराजपुर जिले की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। जिले की महाराष्ट्र और गुजरात राज्य से लगी सीमाओं पर प्रशासन ने एसएसटी, एफएसटी, सीआरपीएफ सहित स्थानीय पुलिस का बल तैनात किया है। 24 घंटे निगरानी के लिए इन चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि दो राज्यों की सीमा लगी होने से अलीराजपुर जिला बेहद संवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में आता है। इस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जिले के 15 ऐसे स्थानों पर विशेष चेकिंग पॉइंट बनाएं है जहां से गुजरात और महाराष्ट्र राज्य की सीमाएं लगती है। जिले में कोई भी अवैध गतिविधि संचालित न हो इसके लिए भी पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया है। इसके साथ ही अवैध शराब की तस्करी और नकदी के हवाला लेन देन को ले कर भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। गौरतलब है कि गुजरात में शराबबंदी की वजह से जिले से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जाती रही है, चुनाव के दौरान कोई भी अवैध गतिविधि संचालित न हो और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसलिए प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है। नागदा पुलिस ने चैकिंग के दौरान जब्त किए 36 लाख इधर नागदा स्टेट हाईवें 17 पर चैकिंग के दौरान नागदा पुलिस ने वाहन नंबर युपी-16-एचटी-3546 में से 36 लाख 500 रुपए जब्त किए। सीएसपी बृजेशकुमार श्रीवास्वत के अनुसार बीएन यादव अपने दामाद के घर कानपुर में लगभग 1800 गज जमीन का सौदा एक करोड़ रुपए में करके बयाने की राशि लेकर लौट रहे है, लेकिन वे इससे जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने राशि को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई। नागदा पुलिस अभी तक कुछ 70 लाख रुपए की राशि जब्त कर चूकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!