आप ही मेरा परिवार, आप ही शैलेंद्र, ये चुनाव भी आपका - विधायक*
0
अक्टूबर 27, 2023
भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने महापौर एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजीवनगर वार्ड एवं संत कबीर वार्ड में मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर किया जनसंपर्क किया। इस दौरान बहनों-भाइयों ने किया भव्य स्वागत व अभिनंदन*
*
सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने आज संत कबीर वार्ड एवं राजीवनगर वार्ड में सघन जन संपर्क किया। जनसंपर्क में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, संत कबीर वार्ड पार्षद श्री धर्मेंद्र खटीक, राजीवनगर वार्ड पार्षद प्रहलाद पटेल, वार्ड संयोजक रिंकू राज, जुगल प्रजापति के साथ बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहें।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन को राजीवनगर वार्ड एवं संत कबीर वार्ड में भरपूर प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिला। जहां-जहां से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन साथियों सहित जनसंपर्क करते हुए गुजर रहे थे, वहां से फूलों की वर्षा और सागर में फिर कमल खिलेगा की गूंज ही सुनाई दे रही थी और माताएं, बहने पलक पावड़े बिछाएं श्री शैलेन्द्र जैन का स्वागत-सत्कार कर रहीं थी, वहीं बुजुर्ग नौजवान गले लगाकर स्नेह प्रकट कर रहे थे।
महापौर संगीता सुशील तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर निरंतर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है यह केवल आपके विश्वाश के कारण ही संभव हुआ है यह विश्वास पर निरंतर बनाएं रहें ताकि सागर में विकास की गंगा अनवरत बहती रहे।
इस दौरान विधायक एवं प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है,तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर हमने बहनों का जीवन बदला है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए अगर मैं आपके दुख-दर्द में काम आया हूं, तो मुझे आपका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए क्योंकि आप ही मेरा परिवार हैं आप ही शैलेंद्र हैं और यह चुनाव भी आपका हैं।
कार्यक्रम में नेवी जैन, मनीष जड़ियां, विनोद तिवारी, नरेश यादव, राजेश केसरवानी, निर्भय सिंह घोषी, नीरज करोसिया, लालजू पटेल, राजेश पटेल, संतु पटेल, बैजनाथ ठेकेदार, अच्छेलाल, केशव सिलावट, सोनू उपाध्याय, जित्तू बिल्थरिया, भूरे बिल्थरिय, राजुल, राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, डॉ दशरथ मालवीय, आशीष जाटव, अजीत जाटव, ओमकार अहिरवार, शंभू साहू, मदन अहिरवार, राजू प्रजापति, हरदास प्रजापति, मोहनलाल प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, जितेन्द्र मंगोलिया, संतोष पंडा, सुरेश साहू, संजय प्रजापति, भगवानदास प्रजापति, जयराम कुर्मी, दीपक खटीक, मुकेश घोषी, विशाल खटीक, संजय प्रजापति, गोलू कोरी, रामगोपाल नामदेव, हरिदास, सोनू उपाध्याय, मोनू जैन, राजकुमार जैन, जयश्री चढार, राजकुमारी पटेल, सविता साहू, कपिल नाहर, जुगल प्रजापति, संजय प्रजापति, अविनाश जैन, दीपक दुबे, डॉ राहुल जैन, डॉ नीलेंद्र राजपूत, अंशुल गुप्ता, प्रदुम्न सोनी, उपस्थित रहें।
Tags