सागर तालाब, सड़कों, गलियों व नालियों की बदहाली व भ्रष्टाचार, निधि जैन ने मांगा भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने का वरदान

भगवान भोलेनाथ और गौरा पार्वती के अभिषेक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के लिए विधायक, महापौर व भाजपा सरकार को जनता ने जमकर कोसा कोरोना महामारी में व्यापारिक नुकसान व मृत्यु पर भाजपा सरकार ने मुआवजा देने के बजाए किया शोषण सागर/ सागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने शुक्रवार को कटरा भीतर बाजार स्थित देव गौरी शंकर मंदिर में बाबा भोलेनाथ का विधि पूर्वक अभिषेक कर जवाहरगंज परकोटा और कटरा वार्ड में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन और आशीर्वाद मांगा। कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने शुक्रवार को प्रचार अभियान की शुरुआत भगवान भोलेनाथ और गौरा पार्वती के पूजा अर्चन के साथ की। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाली भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने की प्रार्थना की। पूजा अर्चन के बाद उन्हों जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी,संतोष पांडे,अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक पारुल साहू जगदीश यादव, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, नीरज केसरवानी, रमाकांत यादव, मुकुल पुरोहित,आशीष ज्योतिषी,पार्षद ताहिर खान,रिचा सिंह, सुरेखा राकेश राय अरुण गोटू मिश्रा, कैलाश सिंघई,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, चक्रेश सिंघई,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे के साथ घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान रहवासियों और दुकानदारों ने स्मार्ट सिटी के नाम पर सागर तालाब और मुख्य बाजार की सड़कों, गलियों व नालियों की बदहाली तथा इन्हें बनाने के नाम पर हुए भ्रष्टाचार पर स्थानीय विधायक, महापौर व प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेस नेताओं ने रहवासियों और दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें भ्रष्टाचार, शोषण और अत्याचार से छुटकारा मिलेगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि शहर के हृदय क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान अनेक लोगों ने कोरोना महामारी में लॉकडाउन से हुए व्यापारिक नुकसान तथा सैकड़ों लोगों की मृत्यु पर भाजपा सरकार द्वारा किसी तरह का मुआवजा या रियायत देने के बजाय आर्थिक शोषण का आरोप लगाया। जवाहरगंज कटरा तथा परकोटा वार्ड में किए गए जनसंपर्क के दौरान पं राम शर्मा, जीतेन्द्र रोहण,चैतन्य पांडे, रजिया खान, रश्मि रितु जैन, सीमा चौधरी,चमन अंसारी अभिनव मिश्रा, रूपकुमार साहू, भरत साहू, शरद राजा सेन,अज्जू केसरवानी, मिन्टू केसरवानी, संतोष शर्मा, राजकुमार केसरवानी, मुकेश खटीक, जाहिद ठेकेदार, सागर साहू,अंकित केसरवानी,ज्योति बाल्मिकी,सद्दाम राईन,अकबर पठान, गब्बर पठान, कुन्दन जाट,सुल्तान कुरेशी,विनीत जैन ताले वाले, अंकित जैन, अनिल जैन प्रिन्टर्स,केदारनाथ केसरवानी, आदिल राईन,रसीद खान,साजिद खान, राहुल रजक,प्रशांत समैया,प्रियंका समैया,मोना समैया,श्रीमती कविता विजय साहू,कल्पना साहू,गोपाल तिवारी, राकेश छावड़ा,श्रीकिशन केसरवानी,हरिराम साहू, ज़ैद खान,सौरव खटीक,राजा केसरवानी,रविशंकर केसरवानी, शरद पुरोहित,हेमराज रजक, ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, योगराज कोरी,प्रेम नारायण विश्वकर्मा आदि ने जनसम्पर्क में शामिल होकर कांग्रेस को विजय बनाने की अपील की। सादर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!