मैं लंबे समय से सागरवासियों की सेवा कर रहा, मेरा पूरा जीवन निष्कलंक, आप सबका स्नेह ही मेरी पूंजी : शैलेंद्र जैन*
0
अक्टूबर 31, 2023
*यह चुनाव मैं नहीं,सागर की जनता लड़ रही है:–शैलेंद्र जैन*
सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने बड़ी संख्या में वार्डवासियों कार्यकर्ताओं के साथ विवेकानंद,मोहननगर,रविशंकर वार्ड में जन सम्पर्क किया। जनसंपर्क में महापौर संगीता सुशील तिवारी विवेकानंद वार्ड पार्षद सुश्री याकृति जड़िया,सूरज घोसी, मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने वार्ड वासियों से सागर में पुनः भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि मैं सदैव आप सभी के प्यार और स्नेह का ऋणी रहूंगा, मैं आप सभी का भाई और बेटा हूँ, इसीलिए यह चुनाव मैं नहीं इस आप सभी लड़ रहें हैं। मैं लम्बे समय से सागर वासियों की सेवा कर रहा हूं राजनीति के इस सफर में मुझ पर कभी कोई आरोप नहीं लगा और न कलंक लगा है। मैं हमेशा जनता की सेवा में लगा रहता हूं। क्योंकि मैं दिन-रात में जनता के बीच रहता हूं और उनकी सेवा करता हूं। भारतीय जनता पार्टी की जीत का सिलसिला लगातार चला आ रहा है। इस बार भी आप भाजपा को जिताएंगे लेकिन इस बार सागर विधानसभा की जीत का अंतर इतना बढ़ा हो जो अटूट रिकॉर्ड की तरह स्थापित हो जाएँ।
जन संपर्क के दौरान वार्डों में गली गली घर घर जा रहे श्री शैलेंद्र जैन को जनसामान्य से अथाह प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा हैं सभी अपने लाडले जनप्रतिनिधि का पलख पावडे बिछाकर स्वागत कर रहें हैं।
महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा की सागर विधायक शैलेंद्र भैया सागर वासियों के ह्रदय में अमिट जगह बनाई हैं जो हम सभी को जनसंपर्क के दौरान घर घर गली गली पंहुचने पर दिखाई दे रहीं हैं जिससे सागर के चुनाव परिणाम भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहें हैं में फिर सागर के सभी प्रबुद्ध जनों से विधायक श्री शैलेंद्र भैया को पुनः विजय बनाने का आग्रह करती हूं।
आज जन संपर्क के दौरान रविशंकर वार्ड स्तिथ अमित बैसाखिया के निवास पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने इंद्रा नगर वार्ड पार्षद पं.रीतेश तिवारी का केक कटवाकर जन्मदिन मनाया वही जनसंपर्क के दौरान चबूतरे पर चेस खेल रहे बुजुर्गो के साथ श्री जैन ने चेस खेला।
आज जनसंपर्क में लक्ष्मी नारायण सोनी,वार्ड संयोजक गोपी पंथी,निमिष जड़िया,नरेंद्र सोनी,राजकुमार नामदेव,मदन जड़ी राम बाबू सोनी,अंशुल हर्ष, विष्णु खटीक,गणेश प्रसाद सोनी, डॉ प्रदीप पाठक, रज्जू ताम्रकार,सचिन घोषी अज्जू घोसी,राजकुमार मोर, विनोद रैकवार,वीरेंद्र सोनी,अशोक जैन,गोलू जैन,पप्पू व्यास,हरीश सोनी,श्याम सोनी,योगेश सोनी,रिंकू सोनी,अंशुल गुप्ता,मोनू जैन,आदर्श गुरैया,सोनू उपाध्याय,राजीव जैन,सोनल सोनी नितिन सोनी अमन सोनी,रूपेश कोरी,महादेव कोष्ठी,सौरभ सोनी,श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया,रामकुमार साहू,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,वीरू सोनी,नरेंद्र साहू,नरेंद्र सोनी,सचिन घोसी,सुधीर सरावगी,सावित्री सैनी,अनिता हरप्रसाद अहिरवार,संगीता शैलेश जैन, शारदा सोनी,तारा बाई बेन,गीता बेन,मिटे महाराज,दीपिका मालवीय,शोभाराम रजक,डा दशरथ मालवीय,दुष्यंत यादव,विशाल खटीक,धर्मेंद्र खटीक,श्याम नेमा,अमित भट्ट,गगन साहू,अमित बैसाखिया,रोबिन यादव,गौरव नामदेव,रत्नेश श्रीवास्तव, संतोष पांडे,सुनील गोपाल,पंकज अग्रवाल,कुलदीप खटीक,मोनू जैन,अनूप बुधवानी,अजय चौहान,राजीव जैन,श्रीकांत जैन,प्रासुख जैन,द्वारका अग्रवाल,प्रद्युमन सोनी,कनछेदी रैकवार, सुरेस उपाध्याय,अशोक सोनी,प्रहलाद पटेल,अंशुल हर्ष,राजकुमार हरचंद, सीता राम ओझा, भरत घोसी,गोपी पंथी सहित वार्ड वासी एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
*जवाहरगंज,लाजपतपुरा एवं परकोटा वार्ड में करेंगे आज भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन जनसंपर्क*
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन आज दिनांक 01.11.2023,बुधवार,दोपहर 12 बजे जवाहर गंज,लाजपतपुरा, एवं कटरा वार्ड में सघन जनसंपर्क करेंगे जिसके लिए भाजपा चुनाव कार्यालय में एकत्रीकरण होगा विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने वार्ड वासियों पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से जन संपर्क में शामिल होने का आग्रह किया हैं।
Tags