24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव पर भाजपा प्रत्याशी एवम् विधायक शैलेंद्र जैन ने सपत्नीक लाडू चढ़ाया*
0
नवंबर 13, 2023
सागर। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव समूचे सागर नगर में बड़े ही हर्ष और उल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पुनीत अवसर पर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने श्रीमती अनु श्री जैन ने सागर के विभिन्न जिनालयों में पहुंचकर 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 निर्वाण महोत्सव पर लाडू चढ़ाया। प्रत्याशी एवं विधायक श्री जैन ने सपत्नीक सर्वप्रथम मोराज़ी पहुंच कर लाडू चढ़ाया एवं मोराजी में विराजमान 105 आर्यिका सौम्य नंदिनी जी माताजी ससंघ के दर्शन कर चरणों में श्रीफल अर्पित किया। तत्पश्चात श्री जैन काकागंज,कटरा वार्ड स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,गौरबाई दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर लाडू अर्पित किया एवं कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित लाडू बनाओ प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण किया तत्पश्चात श्री जैन ने भाग्योदय पहुंचकर लाडू चढ़ाया एवं एवं मुनि श्री 108 अजित सागर महराज ससंघ के चरणों में श्री फल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात श्री जैन ने मंगलगिरी पहुंचकर लाडू चढ़ाया एवं 105 विविक्त श्री माता जी ससंघ के दर्शन कर धर्म लाभ अर्जित किया।इस अवसर पर प्रत्याशी एवं विधायक श्री जैन ने संबोधित करते हुए शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के निर्माण महोत्सव एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर श्रीकांत जैन पराग बजाज नीलेश जैन दीपक जैन अंकित जैन नेता प्रासुक जैन उपस्थित रहें।
Tags