अनुश्री शैलेंद्र जैन ने माताओं-बहनों के साथ किया पूजन, दीपदान कर सागर के सुख-समृद्धि की कामना की*
0
नवंबर 10, 2023
सागर।हिंदू धर्म के सबसे पवित्र कार्तिक माह की धनतेरस एवं यम द्वीपदान के शुभ अवसर पर अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कार्तिक माह में व्रत करके कार्तिक स्नान एवं पूजन करने वाली माताओं एवं सखियों बीच चकराघाट एवं चौपड़ा मंदिर गोपालगंज पहुंचकर कथा का स्मरण किया एवं पूजन किया। इसके साथ भगवान श्री शिव जी के दर्शन कर दीपदान किया। इस दौरान अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि हिन्दू पौराणिक और प्राचीन ग्रंथों में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। धर्म शास्त्रों के अनुसार इस पूरे कार्तिक मास में व्रत और तप से सुख-समृद्धि आती है। उन्होंने पूजन और दीपदान करते हुए सागर के सुख समृद्धि की कामना की। गौरतलब है कि कार्तिक माह में महिलाएं प्रत्येक दिन अलग-अलग घाट पहुंचकर भगवान को साथ लेकर पूजन अर्चन एवं सूर्य देव को अर्ध्य देती है। इस अवसर पर प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे समेत बड़ी संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रहीं।
Tags