थाना छानबीला पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा*
0
नवंबर 10, 2023
*थाना क्षेत्र के ग्राम इमलाखेडा मे दिनांक 29/10/23 को घर में महिला का शव पड़े होने की मिली थी सूचना*
*प्रथम दृष्टया कत्ल की संभावना पर पुलिस अधीक्षक ने दिए थे तुरंत कार्यवाही कर आरोपी का पता लगाकर गिरिफ्तारी के आदेश*
दिनांक 29.10.23 को थाना छानबीला पर सूचना प्राप्त हुई कि एक ग्राम इमलाखेडा में मृतिका सरजीत कौर का शव घर में पड़ा है जिस पर थाना छानबीला पुलिस द्वारा मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रिक कर शव पंचनाम कार्यवाही कर शव का पीएम सीएचसी शाहगढ से कराया गया प्रथम दृष्टया कत्ल की संभावना लगने पर वारदात की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी द्वारा सभी संभावित संभावनाओ की विवेचना करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तार कर शीघ्र कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा व अनुविभागीय अधिकारी बण्डा के निर्देशन में अंधे कत्ल का खुलासा करने हेतु
एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम व डाग स्काट को मौके का निरीक्षण करवाकर साक्ष्य एकत्रित कर छानबीला पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूध्द धारा 302 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना की गई, विवेचना के दौरान सायबर टीम की भी मदद ली गई प्राप्त साक्ष्यों ,सूचना के आधार पर आरोपी रघुवीर लोधी पिता धनसिंह लोधी व आरोपी बिंद सिंह उर्फ बिंदू लोधी पिता देवी सिंह लोधी उम्र 27 साल दोनो निवासी ईमलाखेडा को अभिरक्षा मे लेकर छानबीला पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अपराध जुर्म स्वीकार किया गया , आरोपियो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार (डण्डा) व मृतिका का मोबाईल फोन जप्त किया गया व आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
संपूर्ण कार्यवाही में थाना छानबीला से थाना प्रभारी उनि नितिन पाल, कार्य सउनि रामलाल, प्रधान आरक्षक सौरव रैकवार,कार्य प्रआर 711 ताहिर खान, कार्य प्रआर कुरैश बरार, कार्य प्रआर. चन्द्रप्रकाश, कार्य प्रआर रामकृपाल आर. राजदीप, रविन्द्र, आनन्द, मआर प्रियंका सै. सरमन का विशेष योगदान रहा है।
Tags