केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, टक्कर से एक बाइक सवार 35 वर्षीय टीचर की हुई मौत
0
नवंबर 07, 2023
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा से पदयात्रा कर लौट रहे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क हादसे का शिकार हो गए। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोडी बाईपास पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें प्रहलाद पटेल और अन्य दो लोगों को हल्की चोट आई है।
हादसे में बाइक सवार टीचर की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गंभीर घायल हैं। केंद्रीय मंत्री के पैर में मामूली चोट आई है
यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से रोड शो के बाद वापस लौट रहे थे। इसी बीच अमरवाड़ा से सींगोडी बाईपास पर खाकरा चौरई की समीप यह घटना हो गई है। इस घटना में प्रहलाद पटेल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, उनके साथ का एक शख्स घायल है।
कई लोगों के घायल होने की खबर
मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस घटना में प्रहलाद पटेल सुरक्षित हैं। वहीं, उनके साथ का एक व्यक्ति आंशिक रूप से घायल है। ये घटना अमरवाड़ा से सींगोडी बाईपास पर खाकरा चौरई की समीप हुई है। जानकारी के मुताबिक, मंत्री का काफिला जब गुजर रहा था तभी गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी मिल रही है कि घायल हुए व्यक्ति केंद्रीय मंत्री के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी हैं।
Tags