दंगल में रूपये देने की बात कहने पर फंसे कांग्रेस विधायक, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
0
नवंबर 07, 2023
बरघाट से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित अन्य दो लोगाें पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। काकोड़िया पर मंच पर उपस्थित होकर चुनाव के बाद आगामी दंगल हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी।
सिवनी। जिले की बरघाट विधानसभा क्षेत्र 114 से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित अन्य दो लोगाें पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के साथ आईपीसी की धारा 188, 34 के तहत तीनों पर सोमवार देर रात पुलिस थाना बरघाट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बरघाट से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित अन्य दो लोगाें पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। काकोड़िया पर मंच पर उपस्थित होकर चुनाव के बाद आगामी दंगल हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी।
कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
बरघाट एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी महेश अग्रवाल ने बताया कि 31 अक्टूबर को मलारा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का वीडियो इंटरनेट मीडिया में सामने आया था। वायरल वीडियो के संबंध में शिकायत मिलने पर बरघाट के सहायक रिर्टनिंग अधिकारी व तहसीलदार डा. संजय बरैया से प्रकरण की जांच कराई गई। जांच में पाया गया है कि दंगल में पहुंचे बरघाट विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया ने मंच पर उपस्थित होकर चुनाव के बाद आगामी दंगल हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी, जो आदर्श आचरण संहिता का उल्लघंन है। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी काकोड़िया को कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगा गया था।
Tags