थाना केसली पुलिस ने हत्या के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार*

*पुलिस अधीक्षक ने दिए थे तुरंत कार्यवाही कर आरोपी को गिरिफ्तार करने के आदेश* *पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या* *माननीय न्यायालय ने आरोपी को भेजा जेल* -00- दिनांक 07.11,23 को चौकी टडा थाना केसली में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुलडोंगरी में एक व्यक्ति ने अपने पिता को लाठी एवं घन से मारपीट कर हत्या कर दी है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी मय चौकी प्रभारी हमराह स्टाफ के ग्राम कुलडोंगरी पहुंचकर देखा तो खेत पर बना टपरा में इमरत गौंड मृत अवस्था में मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आरोपी की तुरंत गिरिफ्तारी हेतु निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा एवं एस.डी.ओ.पी देवरी के निर्देशन में थाना केसली में थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में मौके पर देहाती नालशी लेख की जाकर थाना केसली में फरियादी जीवन पिता इमरत सिंह गौंड उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुलडोंगरी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 325/23 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध किया गया जो आरोपी को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी शैतान सिंह पिता इमरत सिंह गौंड उम्र 36 साल निवासी ग्राम कुलडोंगरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जैल भेजा गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक अजय कुमार, उप निरी. सुनील शर्मा चौकी प्रभारी, प्रआर. 460 महेन्द्र सिंह, आर. 901 नीलेश, आर. 1511 संतोष, एवं मआर. 1224 रागनी की भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!