*सागर मेरा परिवार है और इसमें रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार का हिस्सा है : शैलेंद्र जैन* *सागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र

जैन ने किया जनसंपर्क, लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद* सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने रामबाग मंदिर के महंत घनश्यामदास महाराज, महापौर संगीता सुशील तिवारी, वार्ड पार्षद एवं पूर्व निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी, पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक, वल्लभनगर वार्ड पार्षद रश्मि नरेश धानक के साथ सोमवार को भगतसिंह एवं वल्लभ नगर वार्ड में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में बड़े ही आत्मीय भाव से माताओं–बहनों और बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि कॉलोनी की महिलाओं से मुलाकात की और माताओं ने बहुत ही आत्मीयता के साथ उन्हें गले लगा कर विजय श्री का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन एक सैलून पर पहुंचे। जहां दुकानदार एवं ग्राहक उनका स्वागत करते हुए उनके साथ फोटो खिंचाया। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार की एक सदस्या के स्वास्थ्य की जानकारी ली। यह वहीं सदस्या थीं, जो पूर्व में काफी गंभीर रूप से बीमार हो गई थी, जिसके लिए विधायक जैन ने तत्काल सहायता कर इनकी जान बचाई थी। परिवार के सभी सदस्यों ने विधायक जैन का अत्यंत आत्मीय स्वागत कर उनका धन्यवाद दिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर मेरा परिवार है, इसमें रहने वाला हर एक व्यक्ति मेरे परिवार का हिस्सा है। आपके सुख–दुख में आपका बेटा शैलेंद्र जैन खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने निम्न वर्ग के दर्द को समझकर आयुष्मान योजना शुरू की थी। जिसके माध्यम से उनकी गंभीर बीमारियों में 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा, अमित मिश्रा, डामनोज सैनी, पूर्व महापौर पुष्पा ओ पी शिल्पी, अनिता हरप्रसाद अहिरवार, सतीश जैन, धर्मेंद्र खटीक, विवेक सोधिया, गौरव नामदेव, विशाल खटीक, टीपू ठाकुर, प्रद्युमन सोनी, नीलम अहिरवार, वारिज तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, अशोक साहू, अनुज साहू, भोला पटेल, राजेश चौधरी, प्रताप घोसी, सुरेंद्र मेहरोलिया, अजय चौधरी, जय श्री चढ़ार, अमन जाटव, प्रकाश साहू, देवेंद्र जैन, अंकित संकत, अनूप बुधवानी, जितेंद्र साहू, डा राहुल जैन, राजा दुबे,भोला अहिरवार, सुमित तोमर, डब्बू साहू, सोनू उपाध्याय, प्रमेंद्र साहू, कनछेदी रैकवार,धर्मेंद्र राजपूत, अशोक तिवारी, के के मिश्रा, निशंक जैन, सतीश साहू, जयराज जाटव, लवलेश यादव, अंशुल गुप्ता, कमल चौरसिया,पलाश चौबे,नीलेश जैन,राजीव जैन,संतोष पांडे,रत्नेश श्रीवास्तव,कासिम अफसर रायन,रविंद्र वर्मा लारा,अमित भट्ट,सहित बड़ी संख्या मैं वार्ड वासी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!