कमलनाथ झूठी घोषणा करने वाले जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के लिए 'वचननाथ' है,
0
नवंबर 06, 2023
प्रदेश की जनता और महिलाओं को दिए हरएक वचन को पूरा करेंगे - रेखा चौधरी
मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी आने वाले हैं, हर वर्ग के लिए खुशहाली लाने वाले हैं -
प्रदेश कांग्रेस महासचिव व जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने गरीब,
मजदूर और दलित व पिछड़ा वर्ग बहुल बस्तियों में दी घर घर दस्तक
सागर/ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सागर जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के साथ आज गरीब, मजदूर और दलित व पिछड़ा वर्ग बहुल काकागंज क्षेत्र में घर घर दस्तक दे कर कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी ने दलित और गरीब मजदूरों की बस्ती काकागंज क्षेत्र के हरदौल बाबा गली, देवरी वालों का फर्श, रविदास मंदिर से मोंगा बंधान, मरघट वाली गली, आफतगंज, बड़ी देवी मंदिर, आदि क्षेत्रों की तंग गलियों तक पहुंचकर व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग, महिलाओं और गरीब मजदूरों पर भाजपा की सरकार के अन्याय और अत्याचार को खत्म करने का समय आ गया है। इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के साथ मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी आने वाले हैं जो पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लिए खुशहाली लाने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ जी शिवराज सिंह की तरह झूठी घोषणा करने वाले नहीं बल्कि वचननाथ है जो इस प्रदेश की जनता और महिलाओं को दिए गए वचन पूरा करेंगे। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि उनके हिस्से की बीएलसी की किस्तों, निराश्रित पेंशन तथा राशन में बड़े स्तर पर दलाली और कमीशन लेकर उनके हकों को बीजेपी के बिचौलिए खा गए हैं।
जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उनके साथ हुए इस पक्षपात को खत्म कर दलाली राज का भी खात्मा कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से द्वारका चौधरी पुष्पा रैकवार मीरा अहिरवार गीता अहिरवार उर्मिला अहिरवार उमा चौरसिया भाग बाई लक्ष्मी अहिरवार गुलाब रानी गोरा रानी कृष्ण रैकवार मंजू रैकवार राधा रैकवार रुक्मण पटेल जानकी रैकवार अलका प्रजापति गेंदाबाई चंपाबाई सुखरानी जीजी सविता बाई सागर साहू पटेल आदि ने हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन को भारी बहुमत से विजयी बनाते हुए प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने का आवाहन क्षेत्रीय जनता से किया।
Tags