झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा किशोर न्यायालय बस्ती में किया कार्यक्रम का आयोजन।
0
नवंबर 02, 2023
*कोरोना के समय जब बेटा काम नहीं आया तब शैलेंद्र जैन काम आया : राजू तिवारी*
सागर।झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा झुग्गी बस्ती किशोर न्यायालय में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन उपस्थित थे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राजू तिवारी,संत रविदास वार्ड की पार्षद श्रीमती रानी चौधरी, तिली वार्ड पार्षद मनोज चौरसिया ,एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक प्रासुख जैन एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन ने उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब चुनाव का समय है और आपको अपने और पराए का फर्क करना है जो व्यक्ति लगातार 5 साल तक आपके बीच रहा आपके सुख-दुख में कार्यक्रमों में तथा आपकी जरूरत के वक्त आपके बीच खड़ा रहा आपको उसको चुनने का वक्त आ गया है, अब आपके पास कुछ ऐसे भी लोग आएंगे जो कभी दिखाई नहीं देते हैं परंतु चुनाव के समय वह अपने आप को इस तरह प्रदर्शित करेंगे जैसे वही आपके सुख दुख के साथी हैं।हमने इस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम किया है और आगे भी करेंगे
न्यू आरटीओ से राजघाट तिराहा तक सड़क का चौड़ीकरन कार्य जारी है आपके बाजू में स्मार्ट बस स्टैंड बनकर तैयार है जिसके माध्यम से आप लोगों को न केवल आवागमन एवं रोजगार भी मिलेगा, वृद्ध जनों के लिए आधुनिक विश्राम गृह का निर्माण भी आपके क्षेत्र में किया गया है,लाडली लक्ष्मी वाटिका जैसे आधुनिक पार्क का निर्माण आप लोगों के लिए किया गया है। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राजू तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके बीच बैठे विधायक शैलेंद्र जैन विधायक बाद में है आपके और हमारे परिवार के सदस्य पहले हैं इस कॉलोनी में ही ऐसे कई परिवार है जिनकी प्रत्यक्ष रूप से मदद उन्होंने की है लगभग 10 लाख रुपए की सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के माध्यम से कराई है, जरा सोचिए जहां इतना गरीब तबका रहता है जिसके प्रतिदिन कमाने खाने की स्थिति होती है उन्हें हृदय रोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां घेर लेती हैं उनके लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने वरदान के रूप ने सहायता कराई है अनेकों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सहायता दिलाई है और व्यक्तिगत रूप से भी कई परिवारों को उन्होंने मदद कराई है अब उनकी मदद करने का वक्त हमारा है हम सब यह संकल्प ले कि इस विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से शत प्रतिशत मतदान कर विधायक जी के पक्ष में मतदान करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू पटेल,गोविंद पटेल,गोलू साहू,चक्रेश पटेल,पराग जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Tags