पुलिस ने अबैध रूप से गांँजा लिए आरोपी को किया गिरफ्तार*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री अभिषेक तिवारी जी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन मे की गई कार्यवाही* *कार्यवाही का विवरण*– उनि अशोक सिंह यादव चौकी प्रभारी चौकी छोटी बजरिया थाना बीना को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति करीब 45 साल का जो नीले व सफेद कलर की चोकड़ी की शर्ट व काले रंग की पेंट पहने लाल कलर की कवासाकी मोटर सायकल जिस पर नं. नहीं है. है जो अपनी मोटर सायकिल से खुरई से बीना की ओर आ रहा है जो मोटरसाइकल के हैंडल में एक झोला टांगे है जिसमें मादक पदार्थ रखा गाँजा छुपाये हुये है । जो मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मय महराह स्टाफ के मगरधा तिराह पुलिया के पास ग्राम बारधा पहुंचकर एम्बुस लगाया कुछ समय रुकने के पश्चात मुघबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति मोटरसाइकल से आते दिशा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लक्ष्मन कुर्मी पिता सुमेर सिंह कुर्मी आयु 48 साल निवासी ग्राम बेरी थाना खुरई ग्रामीण जिला सागर का बताया जिसकी तलासी ली तो उसके अधिपत्य वाली मो. साइकल के हैंडल पर टंगे नीला कफेद हरा थैला में अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे तीन नग पैकेट मिले पेकेट के टेप खोलकर देखने पर उसमें हरा नमीयुक्त मादक पदार्थ 1100 ग्राम गांजा कीमती 11000/- रूपये आरोपी लक्ष्मन कुर्मी पिता सुमेर सिंह कुर्मी आयु 48 साल निवासी ग्राम बेरी थाना खुरई ग्रामीण जिला सागर का कृत्य धारा 8/20 NDPS ACT का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी की कावासाकी मो.सा. को भी जप्त किया गया है ।
*उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक भरत सिंह ठाकर, उनि अशोक यादव मय आर. 1575 लोकेन्द्र यादव आर. 1677 मुकुल शुक्ला आर. 1496 यशवंत राजपूतकी सराहनीय भूमिका रही*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!