थाना बीना पुलिस द्वारा क्षेत्र के दो गुंडा बदमाशों को 06 माह की अवधि के लिए कराया गया जिला बदर*
0
नवंबर 01, 2023
*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री अभिषेक तिवारी जी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन मे की गई कार्यवाही*
*कार्यवाही का विवरण– आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शहर के दो गुण्डा बदमाश (1) डब्बू उर्फ़ रोहन पिता स्व. मनोज सेन निवासी बिलगैया वार्ड बीना वर्ष 2018 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है जिसके विरुद्ध थाना पर कुल 09 अपराध अलग अलग धाराओं में पंजीवद्ध है।
(2) करन पिता भूपत सोनकर निवासी शिवाजी वार्ड बीना वर्ष 2017 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है जिसके विरुद्ध थाना पर कुल 07 अपराध अलग अलग धाराओं में पंजीवद्ध है एवं दोनों के विरुद्ध समय समय पर प्रतिबंधत्मक कार्यवाही भी की गई किन्तु इनकी आपराधिक गतिविधियों में सुधार नहीं होने से जिला बदर फ़ाइल तैयार कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से कलेक्टर महोदय सागर के समक्ष पेश किए गए। जिस पर उपरोक्त दोनों गुण्डा बदमाशों का श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय द्वारा जिला बदर आदेश पारित किया जाकर दोनों पर जिला बदर नोटिस तामील कर सागर जिला एवं सीमावर्ती जिलो दमोह, छतरपुर, रायसेन, नरसिंहपुर, विदिशा, अशोकनगर, एवं ठीकमगढ़ जिले की राजस्व सीमा से 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर कराया गया है ।
*उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक भरत सिंह ठाकर, सउनि देवराज, आर सतीश शर्मा , मलखान की सराहनीय भूमिका रही*
Tags