ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पिता से मारपीट का बदला लेने बेटे ने साथियों के साथ दिया था वारदात को अंजाम, 5 आरोपी गिरफ्तार
0
फ़रवरी 10, 2024
जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने 8 फरवरी को हुई एक अंधी हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू और हत्या में शामिल 2 मोटर बाइक भी बरामद की है।दरअसल जबलपुर के थाना खमरिया में 8 फरवरी को हुई दिलीप दाहिया की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में ही बात का पता चला है कि आरोपी ने अपने पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए दिलीप दहिया को मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्या को अंजाम देने के लिए तीन मोटर बाइक पर 6 आरोपी आए थे। पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ में खुलासा हुआ कि नितिन शर्मा और मृतक दिलीप दाहिया का पैसों के लेनदेन पर गोविंद बिसेन से वाद विवाद हुआ था। गोविंद बिसेन गाली गलौज कर रहा था जिस पर दिलीप दाहिया ने गोविंद बिसेन के साथ मारपीट कर दी थी। तभी से गोविंद बिसेन का बेटा करण बिसेन दोस्तों से कहता रहता था कि मेरे पिता को दिलीप दाहिया एवं नितिन शर्मा ने मारा जिसका बदला मै लूंगा। करण बिसेन को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो करण बिसेन ने अपने तिघरा निवासी साथी गगन टिंगरे, सपन यादव , पियूष यादव, जुनैद अली उर्फ फैजान खान के साथ मिलकर पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिये दिलीप दाहिया के साथ मारपीट बका , चाकू से हमला कर दिया, घायल दिलीप भैया को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई।
Tags