इंदौर: एक पुलिसकर्मी का शव रोड किनारे पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने बीती रात एमआईजी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिसकर्मी का शव परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रोड किनारे पड़ा हुआ मिला। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।देवास का रहने वाला था पुलिसकर्मी
मृतक हेड कांस्टेबल का नाम अशोक बुढ़ाना बताया जा रहा है। पुलिसकर्मी यातायात विभाग के डीसीपी मनीष अग्रवाल के ड्राइवर के रूप में तैनात था। हेड कांस्टेबल मूल रूप से देवास का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की है।
हेड कांस्टेबल की संग्दिध मौत: रोड किनारे पड़ा मिला शव, डीसीपी का ड्राइवर था मृतक
0
फ़रवरी 09, 2024
Tags