करे कोई और भरे कोई: ब्रेक फेल होने से 50 फीट नीचे गिरा ट्रक, चपेट में आने से दूसरे वाहन के ड्राइवर की मौत

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां घाट पर ब्रेक फेल होने से करीब 50 फीट नीच खेत में जा गिरी और ट्रक में आग लग गई। समय रहते ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन सड़क पर खड़ा एक ड्राइवर ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, घटना राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट की है। बताया जा रहा है कि लहसून से भरे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था। एक दिन पहले हादसे का शिकार हुआ ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल पर खड़ा था। तभी ट्रक ने उसको अपनी चपेट में लेते हुए एक ट्रक का बचाते हुए रेलिंग तोड़कर करीब 50 फीट नीचे खेत में जा गिरा। जिसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। समय रहते ड्राइवर और हेल्पर ने कूद गए, जिससे वे घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही धामनोद, काकड़दा और मानपुर थाना पुलिस दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में अस्पताल मे भर्ती कराया। इधर, दमकल टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!