जबलपुर हाईवे पर बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
0
फ़रवरी 28, 2024
दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर गहरा कलेरा गांव के पास जबलपुर जा रही यात्री बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार सुबह 9 बजे हुआ है। दोनों घायलों को 108 की मदद से जबेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल माखन और ओमकार को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया।जबेरा थाना प्रभारी विजय अहिरवार ने बताया कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हादसे बाद बाइक बस के नीचे फंस गई थी। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, वहीं उसके चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है, उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी लगने पर परिजनों की मौजूदगी में शव का पीएम कराकर उन्हें सौंप दिया जाएगा।
Tags