छापा मारने पहुंची महिला वनकर्मी से माफिया के गुर्गों ने की मारपीटः पैर और कमर में आई चोट, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
0
फ़रवरी 26, 2024
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक कार्रवाई के दौरान सागौन तस्करो ने महीला वनकर्मी के साथ धक्का मुक्की की है। अवैध रूप से लकड़ी तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई महिला वनकर्मी के साथ धक्का मुक्की की शिकायत पर जावर थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना में वनकर्मी महिला के पैर और कमर में चोटें आई हैंखंडवा जिले के जंगल की सागौन की लकड़ियों की चमक पूरे देश में मशहूर है। इसीलिए वन माफियाओं की नजरें जंगलों पर गढ़ी हुई हैं। लकड़ियों की शक्ल बदलने के लिए माफिया गांवों में अवैध कारखाना खोल रखे है। खंडवा के बेनपुरा डोंगरी गांव में वनों की कटी हुई बेशकीमती सागौन के पेड़ों को कांट-छाटकर उन्हें पटिए व चिरान में बदल दिया जाता है। वन विभाग की टीम ने गांव में दबिश दी तो अवैध कारोबार करने वालों ने महिला वनकर्मी के साथ बदतमीजी की।यही नहीं हाथापाई करते हुए उन्हें जमीन पर गिरा दिया। जिससे महिला वन कर्मी घायल हो गई और उनके पैर और कमर में चोटें आई है। इस दौरान एक वनकर्मी की आरोपियों ने वर्दी तक फाड़ दी। पुलिस ने 5 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। वही वन विभाग के टीम ने मौके से बड़ी संख्या में सागौन की लकड़ियां भी जब्त की है।जावर थाना टीआई जीपी वर्मा ने बताया शनिवार को वनपाल गायत्री ठाकुर की शिकायत पर बेनपुरा डोंगरी ग्राम में रहने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ उपद्रव, शासकीय कार्य में बाधा डालने, लोक सेवक को कार्य के दौरान धमकाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पूरे मामले की पुलिस जांच भी कर रही है।
Tags