खबर का असर,सोशल मीडिया पर चाकू पिस्टल के साथ फोटो डालने वाले को , पुलिस ने पकड़ा तो गिड़गिड़ाने लगे

 


इंदौर में बदमाशों ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो-वीडियो डाले। यह खबर २४ फरवरी को नवसिंधु समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई यह खबर और विडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। क्राइम ब्रांच ने तुरंत तीन ऐसे बदमाशों को पकड़ा। इसके बाद वे क्राइम ब्रांच के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जयराज (23) पुत्र अनिल कदम निवासी सूर्यदेव नगर सोशल मीडिया पर चाकू के साथ अपना फोटो पोस्ट किया। क्राइम ब्रांच की सोशल मीडिया संभालने वाली यूनिट को इसकी जानकारी लगी। पुलिस की पकड़ में आते ही जयराज माफी मांगने लगा। कहा अब वह इस तरह के फोटो वीडियो नहीं डालेगा। वहीं एक अन्य बदमाश कुलदीप उर्फ चना पुत्र जीतू ने भी सोशल मीडिया पर पिस्टल का वीडियो अपलोड किया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह माफी मांगने लगा। एक अन्य बदमाश ने भी आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था उसे भी पुलिस ने पकड़ा तो वह भी माफी मांगने लगा। सभी पर पुलिस ने मामले दर्ज करके कार्रवाई की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!