सागर) विगत शुक्रवार रात्रि में सागर के कोतवाली थाने चंद कदम दूर चकराघाट इलाके में तीन बदमाशों ने एक युवक को घेर लिया और धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित शहरवासियों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों की शिनाख्त का दावा किया गया है। पुलिस द्वारा सरगर्मी से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक चाट का ठेला लगाता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन मृतक का बदमाशों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कुछ व्यक्तियों द्वारा विवाद का कारण धक्का लगना बताया गया है। विवाद के बाद से ही बदमाश मृतक को सबक सिखाने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकराघाट धनुषधारी मंदिर के सामने किराना की दुकान पर खड़े चकराघाट के रहने वाले अमित उर्फ अम्मू दुबे को रात में अचानक आये बदमाशों ने घेर लिया और अमित को पेट में बाएं तरफ छुरा मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में वह भागकर चाय की दुकान पर पहुंचा और गिर गया। घटना के बाद मौके पर एकत्र भीड़ देखकर आरोपी भाग गये। बाद में मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा घटना की जानकारी के बाद आरोपियों की गिरप्तारी के लिए देर रात तक कई ठिकानों पर दबिश दी। मृतक का पुश्तैनी मकान चकराघाट पर ही है।परिजन को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। घायल को ऑटो से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है। घटना के बाद सीएसपी यश बिजोरिया, कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन, गोपालगंज थाना प्रभारी अजय सारवान सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसकी तलाश जारी है। मृतक का पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने किया प्रदर्शन
शुक्रवार रात्रि में हुई घटना के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों एवं अन्य नागरिकों ने कोतवाली थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया एवं आरोपियों की गिरप्तारी की मांग की। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए. प्रदर्शन में शामिल कुछ महिलाओं ने पुलिस पर चूड़िया फैकने का प्रयास भी किया। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया और उन्हे समझाने का प्रयास किया गया। आखिरकार अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया और अमित का अंतिम संस्कार किया गया। वारदात के आरोपी गिरप्तार एसडीएम विजय डेहरिया के मुताबिक हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक घटना में किसी को बख्शा नही जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धक्का लगने पर विवाद हुआ था
शुक्रवार रात 9 बजे के लगभग अमित दुबे को चौरसिया का धक्का लगा तो दोनों में कहासुनी हो गई,इसके बाद चौरसिया ने अपने दो दोस्तों को जिनकी उम्र क्रमशः 15 वर्ष और 16 वर्ष है को बुलाकर अमित पर हमले किए और घटना को अंजाम दिया
पहले से आदतन अपराधी हैं चौरसिया पहले भी कर चुका है अपराध
मुख्य अपराधी चौरसिया इससे पहले भी अपराध कर चुका है लगभग 5-6 महीने पहले दोस्त से मामूली विवाद होने पर दोस्त पर किया था जानलेवा हमला
सागर में कोतवाली थाने के समीप युवक की हत्या,नाराज लोगो ने थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शनआरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाकर कर गिराने की मांग
0
फ़रवरी 11, 2024
Tags