सागर के कटरा बाजार में थाने के सामने ही महिला से छेड़छाड़:पति बीच में आया तो युवकों ने पीटा, विरोध में सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन

सागर में लगातार हो रही घटनाओं से अब पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं, ताजा मामला कटरा बाजार क्षेत्र से आया है जहां एक महिला के साथ दिन दहाड़े
छेड़छाड़ की गई जब महिला के पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने उसके पति को बचाने की वजाय मशवरा दे दिया कि वह कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत करें जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी लगीतो बे एकत्रित होकर कटरा चौकी के पास ही धरने पर बैठ गए इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन मौके पर पहुंचे, महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि वह फल खरीदने के लिए आई थी जहां ठेले वाले ने उसका हाथ पकड़ लिया और जब उसने कहा तो उल्टा कहने लगा कि आप लोग ही हाथ पकड़वा लेती हैं पति को यह बात बताईतो उसके साथ मारपीट की, महिला ने बताया कि आए दिन कमेंट बाजी की जाती है छेड़छाड़ की जाती है हम लोग कहां तक सहन करेंगे गौ रक्षा संगठन के सूरज सोनी ने कहा कि भाजपा की सरकार में एक तरफ लाडली बहनाओं को बढ़ाने की बात की जा रही है दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिसके चलते ऐसे लोगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं वहीं पुलिस महिला को थाने लेकर पहुंची है जहां उसकी शिकायत को सुना जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!