पटवारी भर्ती परीक्षा: जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग, भोपाल में प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे अभ्यर्थी
0
फ़रवरी 28, 2024
भोपाल। पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। जहां बीते दिनों इंदौर में पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाया था। वहीं आज अपनी मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। अभ्यर्थियों ने मांग की थी मामले में सरकार जांच करवाए। पटवारी जांच घोटाले में सरकार ने भी अभ्यर्थियों को शांत करने के लिए एक जांच समिति का गठन कर दिया था, लेकिन समिति ने भर्ती को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद से ही अभ्यर्थी एक बार फिर गुस्से में हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि जांच रिपोर्ट जो भी है उसे सार्वजनिक किया जाए। वहीं पटवारी भर्ती को रद्द किया जाए।
Tags