धारदार हथियार से महिला की हत्या: घर पर खून से लथपथ पड़ा मिला शव, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
0
फ़रवरी 21, 2024
बुधनी (सीहोर) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में धारदार हथियार से वार कर महिला को मौत के घाट उतार दिया गया। खून से लथपथ महिला का शव घर पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि महिला घर पर अकेली रहती थी। सनसनीखेज घटना रेहटी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 9 की है। सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महिला का नाम सुनीता साहू पत्नी रामगोपाल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी दिगवाढ की बताई जा रही है। रेहटी पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश कहार एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं एफएसएल की टीम डॉग स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर महिला का शव पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले है। हालांकि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।
Tags