सनसनीखेज वारदात: घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
0
फ़रवरी 20, 2024
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायमकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह वारदात जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र के मंत्राला की है। जहां बीती देर राम घरेलू विवाद के चलते शराबी पति अंबालाल ने पत्नी मुन्नी बाई पर हमला कर दिया। सिर में चोट आने से वजह से वह गंभीर घायल हो गई। महिला की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे और महिला को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के देकर बड़वानी रेफर कर दिया, लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्तपाल पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत के केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Tags