जबलपुर: लव, सेक्स और ब्लैकमेलिंग के बहुचर्चित मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अपने हुस्न और प्यार के जाल में लोगों को फंसा कर उन्हें लूटने वाली एक युवती को जबलपुर की ओमती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार युवती कई लोगों को अपने फरेब में फंसा चुकी है।महिला के खिलाफ जबलपुर के अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी और ब्लैकमेल करने के मामले दर्ज है। आरोपी युवती कई दिनों से फरार चल रही थी। युवती के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने ढाई हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।जबलपुर के व्यापारी ने दर्ज कराई थी शिकायत
ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार के मुताबिक जबलपुर के रसल चौक स्थित एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे सोनिया नाम की एक युवती प्रताड़ित कर रही है। उसे संगीन मामलों में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रही है। इसके अलावा महिला ने पैसे भी ऐठ लिए थे। लिहाजा व्यापारी की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही थी। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।
लव, सेक्स और ब्लैकमेलिंग…अपने हुस्न और प्यार के जाल में फंसाकर लोगों को लूटने वाली युवती गिरफ्तार
0
फ़रवरी 19, 2024
Tags