सिवनी। मध्य प्रदेश में आदिवासी युवकों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सिवनी जिले से सामने आया है। जहां चोरी के आरोप में आदिवासी युवक काे बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के बरघाट की है। जहां चोरी के आरोप में युवक के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक के परिजनों के साथ की अभद्रता भी की। इसके अलावा आरोपियों ने चोरी का आरोप लगाते हुए पीड़ित की जमीन को खरीदने की एवज में नोटरी करवा ली।वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी पीड़ित की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मारपीट करने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पीछे दिनों बैतूल जिले में पैसे के लेनदेन को लेकर युवक को उल्टा लटका कर नग्न कर बेल्ट से पीटा गया था।
MP में एक और आदिवासी युवक पर अत्याचार: चोरी के आरोप में बंधक बनाकर पीटा, 7 लोगों पर FIR
0
फ़रवरी 19, 2024
Tags