दोस्त के घर में घुसकर बाप बेटे को मारी गोलीः वारदात CCTV कैमरे में कैद, दोनों आरोपी फरार
0
फ़रवरी 19, 2024
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला ग्वालियर का है। जहां कट्टा और पिस्टल नहीं दिलाने पर दिनदहाड़े बदमाशों के द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। कट्टा और पिस्टल नहीं मिलने से गुस्साए बदमाश साथी के साथ अपने दोस्त के घर पहुंचा और उसके भाई पर फायरिंग कर दी। लेकिन फायरिंग के दौरान पिता पुत्र बाल बाल बच गए। दोनों बदमाश युवक फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।दरअसल माधौगंज थाना क्षेत्र में हेमसिंह की परेड स्थित सिंधु आदर्श कॉलोनी में रहने वाला चुन्ना खान ने थाने में आकर बताया कि बीते दो तीन महीने से हारुन खुरेशी नामक बदमाश युवक जो उनके बेटे रियाज खान का दोस्त है कट्टा या पिस्टल दिलाने की मांग कर रहा है। लेकिन इसके लिए उनके बेटे ने उसे कई बार मना किया। जिससे नाराज होकर हारुन अपने अन्य किसी साथी के साथ घर पर आया और उसने मेरे बेटे को आवाज लगाई। जब में बालकनी से बाहर आया तो उसने मुझ पर कट्टे से फायर किया।वहीं गोली की आवाज सुनकर मेरा छोटा बेटा राज बाहर आया। तो हारुन ने उस पर भी फायरिंग कर दी। उन्होंने कहा कि, अभद्र गालियां देते हुए और कट्टे से फायर करता हुआ बदमाश हारून अपने साथी के साथ गाड़ी पर बैठकर फरार हो गया। वहीं बदमाश हारून ने उनके बेटे रियाज को बीती रात व्हाट्सएप पर धमकी दी थी कि 20 मिनट में उसे मांरने के लिए आ रहा है और इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।लेकिन वह नहीं आया पूरी रात इसी दहशत में परिवार रहा। लेकिन दूसरे दिन 12 बजे हारून अपने साथी के साथ आया और उसने बेटे रियाज को आवाज देकर बाहर बुलाया। तब उसने इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाश के द्वारा की गई वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी के कमरे में कैद हो गई। इसके बाद पिता और पुत्र थाने पहुंचे और दोनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और पिता-पुत्र की शिकायत के आधार पर दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी
Tags