भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बार फिर लोन एप के जरिए ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। इस बार जालसाजों ने पुलिस कांस्टेबल को अपना निशाना बनाया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार की जगह 14 लाख वसूल लिए। दरअसल भोपाल के एक कांस्टेबल ने sunny लोन एप के जरिए जरूरत पड़ने पर 50 हजार का लोन लिया था। लेकिन कांस्टेबल के लिए ये 50 हजार का लोन अब मुसीबत बन गया है। लोन एप के एजेंट ने पुलिसकर्मी का फोटो को मॉर्फिंग कर अश्लील वीडियो बनाया और फिर पुलिसकर्मी को भेज कर उसे वायरल करने की धमकी देकर धीरे-धीरे 14 लाख रुपए वसूल लिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित के परिवार को एजेंटों ने फोन लगाकर ये कहा कि कांस्टेबल को उन्होंने बंधक बनाकर रखा है उन्हें 3 लाख की फिरौती चाहिए। इसके बाद मामला साइबर क्राइम पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
इससे पहले भी भोपाल में लोन एप के जरिए वसूली से परेशान होकर रातीबड़ इलाके में विश्वकर्मा परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी। लोन एप के मामले में हमेशा यह देखा जाता है की शुरुआत में लोन एप कंपनी आसानी से लोन दे देती है। लेकिन हिडन करके कई कंडीशन डाली जाती है जो कस्टमर को नहीं बताई जाती है और यहीं से शुरू होता है ठगी का असली खेल। लोन एप कंपनी पीड़ित का मॉर्फिंग कर अश्लील वीडियो तैयार करती है इसी का फायदा उठाकर वो लोगों को परेशान करते हैं जिससे प्रताड़ित होकर कई लोग अपनी जान दे देते हैं।
लोन एप की जाल में फंसा पुलिस कांस्टेबल: ठगों ने अश्लील फोटो-वीडियो भेज किया ब्लेकमैल, वसूले 14 लाख रुपए
0
मार्च 01, 2024
Tags