वल्लभ भवन अग्निकांड: सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा, 6वीं मंजिल पर फंसे 5-6 कर्मचारी अब सुरक्षित
0
मार्च 09, 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में आज सुबह लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है। वहीं इस बीच अब सेना के जवानों और SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। 100 से ज्यादा जवान वल्लभ भवन में मौजूद है, वहीं आग पर किसी तरह काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि आज सुबह वल्लभ भवन की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना के बाद कई जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। वहीं छठवीं मंजिल पर फंसे 5 से 6 कर्मचारी अब सेफ जोन में बताए जा रहे है। आगजनी की घटना के बाद सीएम मोहन ने जांच के निर्देश दिए है। फिलहाल यह भीषण आग कैसे लगी इसका कारण अभी अज्ञात है। जांच के बाद असल तथ्य सामने आ पाएंगे।
Tags