पार्लर बन रहे अहाते पर सांची ने लिया संज्ञान किया कड़ा चेतावनी पत्र जारी।
0
मार्च 09, 2024
सागर-विभिन्न समाचार पत्रों में आ रही खबरों और मिल रही सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए आखिरकार बुंदेलखंड दुग्ध महासंघ सांची एक्शन मूड में आ गया है उसने अपने अपने समस्त पार्लर संचालकों को कड़ा चेतावनी पत्र जारी करते हुए आगाह किया है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री डिस्पोजल गिलास पानी पाउच और यहां तक कि जिन वस्तुओं पर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी अंकित है जैसे गुटका बीड़ी सिगरेट इत्यादि भी तत्काल प्रभाव से बेचना प्रबंधित करें अन्यथा निरीक्षण अमले द्वारा जांच में पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी सांची के विपणन अधिकारी मुकेश कौशल ने बताया की उक्त संबंध में बुंदेलखंड दुग्ध महासंघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमराज सिंह पटेल के निर्देशानुसार स्टॉकिस्ट और वितरक के माध्यम से सभी पार्लर संचालकों को उक्त आशय का परिपत्र जारी किया गया है यह कृत्य दुग्ध महासंघ और पार्लर संचालक के बीच हुए एग्रीमेंट का घोर उल्लंघन की श्रेणी में आता है उन्होंने बताया कि गत दिनों नगर निगम प्रशासन के साथ हुई बैठक में सामने आए बकाया राशि संबंधित तथ्यों के पारिपेक्षय मैं सभी पार्लर संचालकों से उनकी सुरक्षा निधि एवं किराया संबंधी जानकारी एकत्र की जा रही है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि स्वीकृति के पश्चात किन्होने पार्लर खोले अथवा नहीं और किन पर कितना बकाया नगर निगम का निकल रहा है उल्लेखनीय है कि उक्त संबंध में गत दिनों समाचार पत्रों में सांची पर 40 लाख का बकाया और पार्लर बन रहे शराब अहाता संबंधी खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी जिस पर एमपीसीडीएफ मुख्यालय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी यह भी उल्लेखनीय की रहवासी क्षेत्रों में उक्त गतिविधियों से काफी असहज स्थितियां उत्पन्न हो रही है।
Tags