कांग्रेस को फिर लगा झटकाः कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर हुए बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 64 नेताओं को दिलाई सदस्यता

 


भोपाल। मध्यप्रदेश में ऐन लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्हें बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर के साथ 64 कांग्रेस नेताओं ने भी पार्टी छोड़ी और सभी बीजेपी में शामिल हो गए है। इनमें छिंदवाड़ा के अलावा उज्जैन, दमोह, रतलाम जिले के कांग्रेस नेता शामिल है। पार्टी में शामिल होने के बाद सैयद जाफर ने कहा कि राहुल गांधी की कार्यप्रणाली के कारण पार्टी छोड़ी है। कमलनाथ से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से बातचीत हुई उनसे भी कोई नाराजगी नहीं है। बीजेपी जिस लक्ष्य के तहत बनाई गई आज भी उस पर कायम है। बीजेपी ने पहले दिन से कहा राम मंदिर बनाएंगे धारा 370 हटाएंगे उसने वो किया। कहा कि कांग्रेस अपने एजेंडे से भटक गई है इसलिए पार्टी छोड़ी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!