नरयावली श्रीराम साहु
मध्य प्रदेश के जिला सागर में नरयावली में साहु समाज के प्रयास से निर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर नरयावली में साहू समाज द्वारा भव्य आयोजन बैठक रखी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश में नव गठित तेलगानी बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) श्री रवि किरण जी साहू ,भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जी की भव्य आरती में सम्मिलित हुए । समस्त साहु समाज द्वारा श्री रवि करण साहू जी का भव्य स्वागत किया गया l
इस अवसर खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद राजपूत जी के बड़े भाई समाजसेवी नेता श्री गुलाब सिंह राजपूत जी, श्री रवि शंकर साहू, किशन साहू ,श्री बलराम साहू पूर्व सरपंच, कोमलचंद साहू, संजय साहू (मंदिर कमेटी अध्यक्ष), डी एल साहू, शैलेंद्र साहू खजुरिया (जनपद सदस्य) मदनलाल साहू,गोपाल साहू, पुष्पेंद्र साहू,श्रीमती पूनम साहू, श्रीमती संध्या साहू,आर के साहू , बड़ी संख्या में साहू समाज बंधु उपस्थित रहे। आयोजन में सभी समाजसेवी बंधुओ ने अपनी बात समाज और जन मानस के सामने रखी।