साधु के वेश में आए बदमाशों ने पहले धार्मिक स्थल का पता पूछा: मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिसकर्मी की घड़ी उतरवाकर रुद्राक्ष दिया, फिर सोने की चेन कर दिया पार

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आम जनता तो आपराधिक वारदातों से असुरक्षित है ही, लेकिन अब लगता है की बदमाश पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस वाले के साथ साधु के वेश में आए कुछ बदमाशों द्वारा लूट की वारदात कर फरार हो गए। पूरे मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर आसपास लगे सीसीटीवी देखने शुरू कर दिए हैं।दरअसल पुरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के शिक्षक नगर स्थित रोड का है। जहां पर रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिसकर्मी गोपाल बर्डे को पहले चार पहिया वाहन में सवार साधु के वेष में कुछ युवकों द्वारा धार्मिक स्थल का पता पूछा गया। जब पुलिसकर्मी वाहन के नजदीक गए तो उन्होंने इशारा करते हुए आगे धार्मिक स्थल होना बतायाफिर युवकों ने हाथों में पहनी हुई घड़ी मांगी और कार के पीछे बैठे धूनी लगाए हुए एक व्यक्ति ने घड़ी में जादू टोना किया और रुद्राक्ष दिया। फिर आशीर्वाद लेने के लिए कहा जैसे ही फरियादी ने आशीर्वाद लेने के लिए अपनी गर्दन को कार की खिड़की में झुकाया वैसे ही उनके गले से सोने की चैन उतार कर युवक फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम को लेकर थाने पर शिकायत की गई है। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर पास में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें वहां तेजी से जाता हुआ नजर आ रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!